कालेजों में सीटें बढ़ाने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा मांगपत्र

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के महाविद्यालयों में जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही प्रवेश के लिए मारामारी चल रही है। अधिकांश मेधावी छात्र भी अच्छे कालेजों में प्रवेश लेने से बंचित रह गये हैं। जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जनपद के विद्यालयों में सीटे बढ़ाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। माँग पूरी न होने पर अनशन करने की भी धमकी दी है.
bhartiya kisan union[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा है कि सभी महाविद्यालयों के सभी संकायों में 25 प्रतिशत सीटों की वृद्वि की जाये। सभी महाविद्यालयों व इंटर कालेजों में प्रार्थना के बाद बन्दे मातरम गीत कराया जाये। सभी इंटर कालेजों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाये, खेल का सामान उपलब्ध कराया जाये। महाविद्यालयों द्वारा बढ़ाई गयी फीस को वापस लिया जाये। सभी विद्यालयों में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध कराये जायें। जनपद में भी छात्रसंघ चुनाव बहाल कराये जाये। आज जाति मूलनिवास प्रमाणपत्र बनवाने मं की जा रही वसूली पर रोक लगायी जाये सहित 14 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा । इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डीएसओ कर्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. देर रात तक कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा.
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान अभिषेक त्रिवेदी, शशांक शेखर, राजीव सिंह राठौर, आलोक दुबे, रानू दीक्षित, विवेक यादव, शैलेन्द्र आदि मौजूद रहे।