शायद ही ऐसी कोई महिला होगी, जिसका सोने चांदी से लगाव न हो, लेकिन प्रदेश की महिला आईएएस अफसरों के पास सोने चांदी के नाम पर कुछ नहीं। भले ही हाई प्रोफाइल पार्टियों में लाखों केज्वैलरी पहनती हो। लिहाजा ज्यादातर अफसरों ने रियल स्टेट में निवेश किया है।
कुछ अफसर ऐसी भी हैं, जिनके पास एग्रीकल्चर लैंड है, तो कुछ के पास संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है। केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजे सालाना संपत्ति विवरण में महज एक आईएएस अफसर ने ज्वैलरी का जिक्र किया है।
आजकल सुर्खियों में चल रही निलंबित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल की बात करें तो ज्वैलरी के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। लेकिन ग्रेटर नोएडा उन्होंने अपनी मां के साथ एक प्लैट खरीदा है और इसकी किस्त भी उनकी मां ही देती हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसकी कीमत तकरीबन 80 लाख रुपए है। संपत्ति के मामले में 1978 बैच की आईएएस अफसर स्तुति नारायण कक्कड़ सबसे आगे हैं। उनके पास दिल्ली, देहरादून और नोएडा में संपत्ति है।
हालांकि दो संपत्तियां उनके और दो उनके पति के नाम हैं। जबकि उनसे वरिष्ठ अफसर और केन्द्र सरकार में सचिव के पद पर तैनात नीता चौधरी के पास दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी और गौतमबुद्धनगर में संपत्ति है।
इसके अलावा लोरिता मैरी व्यास के पास नोएडा में एक प्लैट है। जबकि आराधना चौधरी के पास गाजियाबाद के वैशाली और गोमती नगर में प्लाट है।
शालिनी प्रसाद के पास देहरादून और लखनऊ में जमीन, अनीता जैन भटनागर केपास मोहनलालगंज में कृषि भूमि, लीना नंदन के पास नोएडा और लखनऊ में, रेणुका कुमार के पास ग्रेटर नोएडा, एस राधा चौहान के पास मैनपुरी और ग्रेटर नोएडा में, डिंपल वर्मा के पास गोमती नगर, मोनिका गर्ग के पास नोएडा, लखनऊ और पंजाब में संपति है।
कभी लखनऊ की जिलाधिकारी के पद पर रहीं और एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रदीप शुक्ला की पत्नी आराधना शुक्ला ने एक प्लाट तो नोएडा प्राधिकरण में लिया। लेकिन बाद में प्राधिकरण ने उसे निरस्त कर दिया।
फिलहाल उनका मामला प्राधिकरण में चल रहा है। मुख्यमंत्री की सचिव अनीता सिंह केपास फरीदाबाद, लखनऊ और नोएडा में संपति तो कल्पना अवस्थी के पास लखनऊ, बहराइच और गुड़गांव में संपति है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे मुकेश मेश्राम की पत्नी अनीता सी मेश्राम के पास ग्रेटर नोएडा, लखनऊ समेत तीन स्थानों पर संपति, कामिनी रतन के पास दो, अमृता सोनी के पास गोमती नगर में दो, रितू माहेश्वरी के पास गौतमबुद्धनगर और हरियाणा में संपति है।
कुछ अफसर ऐसी भी हैं। जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ नही है। जूथिका पाटणकर, लीना जौहरी और जूनियर अफसरों में 2009 बैच की शुभ्रा सक्सेना और माला श्रीवास्तव और 2012 बैच की सी इंधूमथी, विभा चहल, जसजीत कौर के संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है।