सत्यापन के नाम पर कोटेदारों से की जा रही वसूली बंद करें जिला पूर्ति अधिकारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में राशनकार्ड बनवाने एवं राशन वितरण में की जा रही घोर अनियमितताओं के सम्बंध में समाजवादी पार्टी के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि राशनकार्डों को स्टाल लगाकर बनवाया जाये और जनपद के कोटेदारों को दिये जा रहे मिट्टी के तेल पर प्रति ड्रम हो रही वसूली को तत्काल बंद कराया जाये।

dso sudhanshu diwedi[bannergarden id=”8″]

सपाइयों ने हिदायत देते हुए कहा कि विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियो की प्रत्येक कार्यदिवस पर 10 बजे से उपस्थिति सुनिश्चित करायें और स्वयं 10 बजे से 12 बजे तक जिला पूर्ति अधिकारी बैठ कर जनता की समस्यायें प्राथमिकता से निपटायें। विभाग द्वारा राशनकार्ड बनाने हेतु जो प्रयास हो रहे हैं वह नाकाफी हैं और अधिकांश क्षेत्रों में नये कार्ड बनना शेष हैं। इसलिए पूर्व की भांति पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर के विभिन्न क्षेत्रों एवं जिला मुख्यालय पर राशनकार्ड शिविर का आयोजन की तिथियां तत्काल तय करें। साथ ही राशन विक्रेताओं को निर्देशित करें कि सभी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दुकानें खोलें और वितरण सुनिश्चित करें।
[bannergarden id=”11″]
विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक कोटेदार से सत्यापन के नाम पर 150 रुपये प्रति ड्रम मिट्टी के तेल के हिसाब से अवैध वसूली हो रही है। इसको तत्काल प्रभाव से रुकवा दें अन्यथा पार्टी कार्यकर्ता सरकार की छवि खराब कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेशन आने को मजबूर होंगे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष महताब खां, रविशरन यादव, सत्यप्रकाश, नवीमीर खां, रवीन्द्र सिंह, विश्नू शाक्य, उस्मान सिद्दीकी, सुरेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना, मोहम्मद नाजिम, रफी अहमद, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।