बाइक लिफ्टिंग में दबोचे गए पालिका के सफाई कर्मी

Uncategorized

फतेहगढ़ नगर के हाथीखाना मोहल्ले के तीन बिगडेल युवक बाइक लिफ्टर के रूप में दबोचे गए है| इनमे दो युवक नगरपालिका में संविदा पर सफाई कर्मी है और तीसरा युवक फतेहगढ़ चौराहे पर बिरयानी बेचता है| तीन दिन पहले एक शादी समारोह से बाइक चोरी करके ये तीनो चोरी के घटनास्थल का मोयना करने गए थे वहीँ दबोच लिए गए| ये गुडवर्क का कारनामा पुलिस के हाथ नहीं लगा बल्कि जिस युवक की बाइक तीन दिन पहले चोरी हुई उसमे खुद ही अपनी बाइक पहचान चोरों का पीछा कर बाइक बरामद कर चोरों को फतेहगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया| फिलहाल तीनो युवक फतेहगढ़ पुलिस की हिरासत में हैं|

२३ जून २००१ को राजू पुत्र दुर्विजय दिल्ली से अपने रिश्तेदार की शादी में नगर से सटे गाँव खानपुर में आया था| शादी के दौरान समारोह स्थल सामुदायिक विकास केंद्र खानपुर से उसकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा हंक जो की दिल्ली में पंजीकृत है चोरो ने उड़ा दी| राजू ने मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना लिखित में फर्रुखाबाद कोतवाली में दी मगर फर्रुखाबाद कोतवाली ने उसका प्राथना पत्र तो ले लिया मगर उसकी मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की|

रविवार सुबह सुबह चोरो ने सैर सपाटा के लिए मोटर साइकिल निकली और सेंट्रेल जेल चौराहे के आसपास बाइकिंग करने निकला| इसी दौरान राजू जो की शादी में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली नहीं गया था उस वक़्त विजधारपुर के पास मौजूद था उसने अपनी मोटर साइकिल पहचान ली और बैक का पीछा किया| बाइकर चोर बाइक लेकर जिला जेल सड़क पर भागे मगर जिला जेल चौराहे पर दबोच लिए गए|
पकडे गए युवको में दो युवक नगरपालिका में सफाई कर्मी है तथा तीसरा युवक फतेहगढ़ चौराहे पर बिरयानी की ठिलिया लगाया है| पकडे गए तीनो युवक फतेहगढ़ के हथिखाना के रहने वाले हैं| तीनो चोर फिरोज खान पुत्र इसरार खान, करन सिंह पुत्र राजेंद्र कश्यप और हारून पुत्र अब्दुल्ला अपना नाम बताते हैं| फिलहाल खबर लिखे जाने तक तीनो युवको को पुलिस गुड वर्क में अन्दर भेजने की फ़िराक में है|