सपा जिला कार्यकारिणी ने सीएम को दुर्गा शक्ति के निलंबन पर दिया धन्यवाद

Uncategorized

FARRUKHABAD : इस समय सपा सरकार की किरकिरी नोएडा की निलंबित आईएएस अधिकारी एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर अन्य पार्टियां उग्र हैं और जमकर विरोध हो रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में एसडीएम दुर्गा नागपाल के निलंबन की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।
sapa[bannergarden id=”8″]
आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि विपक्षीदल सपा की छवि खराब करने पर उतारू हैं। एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के पीछे खनन का कोई मामला नहीं था, वल्कि एसडीएम ने मस्जिद की दीवार गिराने के निर्देश दिये थे। वहां खनन का काम नहीं होता। बिना किसी मामले के धार्मिक स्थल की दीवार गिराने में साम्प्रदायिकता फैलने का खतरा था। इसलिए उनको तत्काल निलंबित करना पड़ा।
[bannergarden id=”11″]
इस मामले पर सपा जिला महासचिव समीर यादव ने भी अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलने से प्रदेश सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है। इसलिए विपक्षीदल घबराकर पार्टी का लक्ष्य 2014 में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं।
कार्यक्रम में दृगपाल सिंह यादव, ललित यादव, सुरेन्द्रपाल शाक्य, मंदीप यादव, आर के यादव, दफेदार शास्त्री, जयप्रकाश हलवाई, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।