जर्जर तारों को हटाये जाने को लेकर सड़क पर जमे युवा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित कालका होटल के निकट झूल रहे जर्जर विद्युत तारों के न हटाये जाने से क्षुब्ध होकर युवा सड़कों पर आ गये। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने जाम लगाये युवाओं को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
raghavdatt mishra[bannergarden id=”8″]
हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक राघवदत्त मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं ने सड़क पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मांग की कि 16 फिट की ऊंचाई पर तारों को लगाया जाये। साथ ही साथ बिजली के जर्जर तारों को शीघ्र बदलकर नया किया जाये। बिजली विभाग की लापरवाही से खम्भों व जमीन में करेंट आ जाने से अक्सर गाय व अन्य जानवरों की मौत हो जाती है। इस बिन्दु को भी क्रियान्वित किया जायेगा। युवाओं ने यह भी मांग की कि बिजली विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए। जाम लगाये युवाओं से रूबरू होने नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ पहुंचे और युवाओं को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इस दौरान राजेश मिश्रा, राम जी मिश्रा, राहुल भाटिया, गोपाल सारस्वत, विवेक सक्सेना, निर्दोष कुमार, मोहन लाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]