सलमान को हिजाम ने काले झण्डे दिखाये, कांग्रेसियों से विवाद

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो राष्ट्रीय राजनीति में बीते दो दशक से अधिक समय से सक्रिय केन्द्र सरकार में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को कौन नहीं जानता, वह वर्तमान में फर्रुखाबाद के सांसद भी है। लेकिन वह फर्रुखाबाद की जनता द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को भूल गये। बीते पांच वर्षों में उन्होंने फर्रुखाबाद में न ही कोई सड़क का निर्माण कराया और न ही बिजली व्यवस्था ही दुस्त कराने का कोई प्रयास किया। यह कहना था सलमान को काले झण्डे दिखाकर विरोध करने वाले हिजाम के युवाओं का। हालांकि सलमान खुर्शीद को झण्डे दिखा रहे युवाओं के साथ कांग्रेसियों ने अभद्रता भी कर दी। मौके को भंापकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर बितर किया। मीडियाकर्मियों को देखकर सलमान खुर्शीद ने विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अपने पास बुलाकर आगे के मुद्दे पर बातचीत करने की लालीपाप देकर आगे बढ़ गये।
congress[bannergarden id=”8″]
दो अगस्त को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने के बाद विदेश मंत्री अपने पुराने और परिचित लोगों से मिलने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते बूरा वाली गली निवासी एक समर्थक के घर पर अपने अन्य समर्थकों के बातचीत करने के बाद जैसे ही विदेश मंत्री एवं जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद जैसे ही बूरा वाली गली से पैदल निकलकर घुमना लालगेट मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो उन्हें हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं राघव मिश्रा व राजेश मिश्रा के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झण्डे दिखाकर फर्रुखाबाद में बीते उनके कार्यकाल में कोई विकास कार्य न होने का विरोध करते हुए हिसाब मांगा और काले झण्डे दिखाये। जिससे एक बार उनके कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।yuva
[bannergarden id=”11″]
कांग्रेसी नेता पुन्नी शुक्ला और सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा के अलावा जीतू मिश्रा आदि ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से झण्डा छीनने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी कर दी। लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने मामले को रफा दफा कराया।salman khurseed
मीडियाकर्मियों को देखकर सलमान खुर्शीद ने गाड़ी रोकने को कहा और राजेश मिश्रा व अन्य को अपनी कार के पास इशारा करके बुलाया। राजेश ने बीते पांच सालों में किसी भी प्रकार का कार्य सांसद द्वारा न कराये जाने की बात कही गयी। सलमान ने मामला बढ़ता देख हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को अन्य किसी दिन बैठ कर इस मुद्दे पर बात करने का आश्वासन दे दिया। फिलहाल सलमान खुर्शीद की बोहनी खराब हो गयी। वहां से वह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के निवास पर रोजा अफ्तार करने चले गये।