FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपते हुए आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन पर विरोध प्रकट करते हुए उनकी बहाली की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]
भाजपा नेताओं ने कहा कि सपा सरकार के नेताओं व मंत्रियों के द्वारा खनन माफियाओं को संरक्षण देकर व अवैध वसूली करके उत्तर प्रदेश की जनता का धन लूटने का कार्य किया जा रहा है। आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शासकीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा अवैध लूट को रोकने के लिए खनन माफियाओं के विरुद्व कार्यवाही करने के कारण शासन ने उनका अवैध रूप से निलंबन कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता उक्त निलबन का विरोध करते हैं तथा मांग करते हैं कि दुर्गा शक्ति नागपाल आईएएस का निलंबन तत्काल निरस्त किया जाये।
[bannergarden id=”11″]
स्माजवादी पार्टी सरकार के मंत्रियों व नेताओं के द्वारा खनन माफियाओं को दिये जा रहे संरक्षण व गठजोड़ की उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा करायी जाये। भारत सरकार उक्त प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप करके आईएएस कैडर के सम्मान की रक्षा करें। शासन में कार्यरत आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के निलंबन व मध्य सत्र में स्थानांतरण की स्पष्ट व पारदर्शी नीति बनायी जाये। भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा राजनैतिक नेताओं के सार्वजनिक रूप से चरण वंदना करना तथा उनके चरणों में चश्मा, पर्स, घड़ी, इत्यादि वस्तुओं के गिरने के बहाने के स्पष्ट रूप से कराचार का दोषी मानते हुए उनके विरुद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करा दी जाये। सहित सात सूत्रीय मांगपत्र भाजपा नेताओं ने सौंपते हुए आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के सम्मान व स्वाभिमान को बचाने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, सुरेन्द्र कटियार, विमल कटियार, मीरा सिंह, डा0 ज्ञानेन्द्र सिंह शाक्य, पूमन मिश्रा, शिवांग रस्तोगी, हिमांशु गुप्ता, आदित्य मिश्रा, राजवती बाथम, ज्योति शाक्य, राजेश्वर सिंह, आर सी राजपूत, अतुल दीक्षित, प्रदीप राजपूत, कुलदीप, अशोक कटियार, कैप्टन डी एस राठौर, मुकेश सिंह राठौर, संजय राजपूत, अजय प्रकाश पाल, वैभव शुक्ला, राजेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।