सीओ हत्‍याकांड: सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, बलीपुर तालाब से रिवाल्‍वर बरामद

Uncategorized

CO Kunda Zia ul haqलखनऊ: कुंडा में पुलिस अधिकारी जियाउल हक सहित तीन लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शनिवार [bannergarden id=”8″] को सीबीआई टीम को एक एक बड़ी सफलता मिली है| टीम ने बालीपुर गांव के एक तालाब से जिया उल हक की 9 एमएम की भरी हुई पिस्टल बरामद की है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डीएसपी हक की जान लेने वाली गोली पिस्तौल से चली थी या राइफल से। इससे पहले सीओ हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी कामता पाल ने कुंडा स्थित सीबीआई के शिविर कार्यालय में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे आत्मसमर्पण कर दिया।
[bannergarden id=”11″]
सीबीआई सूत्रों के अनुसार कामता से पूरे घटनाक्रम और इसमें शामिल लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की टीम पिछले कई दिनों से कुंडा में ही शिविर लगाए हुए थी। कामता की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गई थी।

ज्ञात है कि कुंडा के बलीपुर गांव में पुलिस अधिकारी जियाउल हक सहित ग्राम प्रधान नन्हें यादव और उसके छोटे भाई की भी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में प्रतापगढ़ के बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री राजा भैया का नाम आने पर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई ने राजा भैया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।