वक्फ सम्पत्ति के कब्जे से मेरा कोई लेना देना नहीं: मंत्री नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

mantri narendra singh yadavnarendra singhAकमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर में स्थित बीपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उदघाटन करने पहुंचे होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव [bannergarden id=”8″]ने कहा कि वक्फ सम्पत्ति पर कब्जे से उनका कोई लेना देना नहीं है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन पर आरोप लगवाया जा रहा है।

स्कूल का फीता काटकर उदघाटन करने के बाद मंत्री नरेन्द्र सिंह ने आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सचिन को वोट देने के लिए जनता से अपील की और यह कहा कि जनता को अपना मतदान सोच समझ कर करना चाहिए। उन लोगों को मतदान नहीं करना चाहिए जो सांसद बन जाने के बाद दिल्ली बैठ जाते हैं और उन्हें यह नहीं पता होता कि क्षेत्र की जनता के साथ क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वक्फ की प्रापटी पर कब्जे से उनका कोई लेना देना नहीं है। मुझ पर षड़यंत्र के तहत राजनीतिक पार्टियों के लोग आरोप लगवा रहे हैं। आरोपी विपक्षी दलों से जुड़े हुए हैं ताकि सचिन की आने वाले 2014 के चुनाव में छवि खराब हो। उन्होंने कहा कि आप लोग कोई भी फैसला लेने से पहले दिल और दिमाग से सोच लें। उन्होंने अमृतपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों से भी वोट नहीं मांगकर परिवार का सदस्य बनाने की अपील की थी। मंत्री ने कहा कि परिवार का सदस्य मानकर ही सचिन को 2014 का चुनाव जितायें। इस दौरान सचिन यादव लव, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।