अलविदा की नमाज में रोजेदारो ने की मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ

Uncategorized

FARRUKHABAD : रमजान के अंतिम जुमा को रोजदारों एवं अन्य इस्लाम धर्मावलम्बियों की भारी भीड़ नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों पर उमड़ी। जहां उन्होंने निर्धारित समय पर शुरू हुई इबादत में हिस्सा लेकर मुल्क के लिए अमनो अमन की दुआ की। जनपद में शांति पूर्ण माहुल में अलविदा की नमाज अदा की गई
जामा मस्जिद काजी साहव में अलविदा के जुमे पर मस्जिद काजी मौ०एजाज अहमद नूरी नें खिताव फ रमाते हुये कहा कि ईद की नमाज खुले मैदानों में होती है और ईद की नमाज ईदगाह में ही पढऩा चाहिये। उन्होने बताया कि ईद की नमाज पुरानी बड़ी ईदगाह में 9 बजकर 15 मिनट पर होगी। एjuma namajलान के बाद कमेटी नें वैठक कर प्रशासन से मांग की है कि बीबीगंज पुलिस चौकी पर रिक्शा, कार व मोटरसाईकिल न रोकी जाये क्योंकि पुरानी बडी ईदगाह पुलिस चौकी से बहुत दूर है इसलिये उक्त बाहनों को पुरानी ईदगाह तक जाने दिया जाये। पुरानी बड़ी ईदगाह में ईदउलफि तर की नमाज हाफि ज अब्दुल जलील अन्सारी साहब अदा करायेंगे। बहीं खतीव ईदगाह पर हजरत मौ० मुफ ्ती शमशाद अहमद चतुर्वेदी साहव खिताव फ रमायेंगे। इस मौके पर मुद्दस्सर हुसैन रहमानी, आकिल खान, कारी मुख्त्यार अहमद, जाकिर खां, असलम कुरैशी, सुलेमान खां, अब्दुल रहमान, अकील माल बाले, हाजी मकबूल अहमद, काजी मुताहिर अली, हाजी इरशाद अन्सारी, साविर खां, खुरशीद खां, सूफि यान रहमानी, व शमशाद रहमानी आदि सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ ्ती मुअज्जम अली नें अलविदा की नमाज के बाद बताया नई ईदगाह में ईद की नमाज मेरे द्वारा सुवह 9 बजे पढ़ाई जायेगी। दरगाह हुसैनिया मुजीविया के सज्जादा नसीन कारी शाह फ सी मुजीवी ने बताया कि दरगाह में ईद की नमाज 8.30 बजे उनके द्वारा पढ़ाई जायेगी। टॉउनहॉज स्थित काजी जी मस्जिद में ईद की नमाज 9.15 बजे पढ़ाई जायेगी यह जानकारी शहर काजी मुताहिर अली नें दी।
saharad kaimganj[bannergarden id=”8″]
वाही कायमगंज में अलविदा की नमाज़ के लिए नगर की बड़ी मस्जिद में जगह कम पडऩे पर नमाजि़यों के लिए मस्जिद परिसर के बाहर सड़क पर दरियां व चादरें बिछाई गईं। जहां पेश इमाम हाफिज शाहनूर ने नमाज़ अदा कराई। बाद नमाज़ पेश इमाम ने अपनी तकरीर में कहा कि एक सच्चे मुसलमान का फर्ज है कि वह अपनी कुल आय का ढाई सैकड़ा जकात के रूप में गरीबों,मजलूमों,दीनहीनों एवं वास्तविक जरूरतमंदों की बेहतरी पर खर्च करें। जिससे किसी को मोहताज होकर भीख न मांगनी पड़े। वहीं क्षेत्र के गांव रायपुर ,कम्पिल ,नागासैय्यद ,कटिया,समोदिया,कुबेरपुर,पितौरा,अताईपुर आदि की मस्जिदों में आये नमाजि़यों को इस्लामिक रस्मो रिवाज के साथ अलविदा की नमाज़ अता कराई गई।
[bannergarden id=”11″]
कायमगंज की बड़ी मस्जिद सहित क्षेत्र की अन्य मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। जबकि उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर पल-पल की जानकारी ली जाती रही। उधर स्थानीय पुलिस खुफिया विभाग के कर्मचारी भी गोपनीय सूचनाएं एकत्र करने के लिए सक्रिय नजर आ रहे थे। कायमगंज की बड़ी मस्जिद में पहुंचे भारी संख्या में नमाजि़यों द्वारा नमाज़ अदा करने के बाद उन्हें नगर  की चेयरपर्सन रीता गंगवार के पति डा०शरद गंगवार ने गले मिलकर मुबारकबाद दी।