माया ने कहा, यूपी को भी 4 हिस्सों में बांटो

Uncategorized

mayawatiलखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने का स्वागत करते हुए केंद्र से अपनी पुरानी मांग को दोहराया है कि उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में बांट दिया जाए। उन्होंने कहा कि वो सदा से ही तेलंगाना राज्य बनाए जाने का समर्थन करती रहीं हैं। उनकी पार्टी ने छोटे राज्य बनाने की वकालत की है ताकि सूबे का शासन सही से चलाया जा सके।

मायावती ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार थी तो उन्होंने ही केंद्र को सूबे को चार राज्यों में बांटने का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब इस पर फैसला ले और यूपी को चार राज्यों में बांट दे। वहीं आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मायावती ने आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के सस्पेंशन पर कहा कि ये सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को दिखाता है। सूबे के राज्यपाल और केंद्र को इस पर जरूरी करदम उठाने चाहिए। नहीं तो ईमानदार अधिकारियों के लिए उत्तर प्रदेश में काम करना कष्टकारी होगा। मायावती ने कहा कि केंद्र को इस केस में दखल देना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।