राहुल नहीं, ओबामा से है मोदी का मुकाबला!

Uncategorized

Modiहाल तक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मुकाबले में खड़े किए जा रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब ज्यादा बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं। मोदी अब यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से ज्यादा मशहूर हैं। दरअसल, यह जंग सोशल नेट‌वर्किंग साइट की है।

नवंबर 2011 में मैशेबल अवॉर्ड्स की ‘मस्ट फोलो पॉलिटिशियन ऑन सोशल मीडिया’ कैटेगरी में आखिरी मिनट में ओबामा से हारने वाले मोदी अब वापसी करना चाहते हैं।

मोदी की साइबर आर्मी इस दिशा में काम कर रही है, ताकि अगले साल जनवरी तक फेसबुक और ट्विटर पर ओबामा से आगे निकल जाएं। ओबामा को एफबी पर 3.64 करोड़ लाइक्स हैं, जबकि ट्विटर पर उन्हें 3.45 करोड़ फोलोअर्स मिले हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
करीब एक पखवाड़े पहले भाजपा के आईटी सेल ने फेसबुक पर सभी मोदी फैन पेज को स्पेशल ऑनलाइन फॉर्म भेजे हैं और उन्हें इन्हें प्रमुख पैरेंट फैन पेज के साथ विलय करने को कहा गया है।

इसका यह मतलब हुआ कि मोदी के प्रशंसकों की ओर से चलाए जा रहे अलग-अलग पेज पर मिलने वाले लाइक्स गुजरात के मुख्यमंत्री के एफबी पेज पर एकसाथ आ जाएंगे।

फेसबुक पर ऑफिशियल फैन पेज नरेंद्र मोदी को 26.05 लाख लाइक्स मिले हैं, जबकि नरेंद्र मोदी फॉर पीएम पेज को 12.45 लाख। हर हफ्ते इसमें 13,000 लाइक्स मिल रहे हैं।

इसके अलावा फेसबुक पर नमो इंडिया पेज भी है, जिसे बहुत कम वक्‍त में 2.4 लाख लाइक्स मिल गए हैं।