बेटी पर हो गई डिप्टी सीएमओ की नियत खराब, गिरफ्तार

Uncategorized

CMO PRADEEP KUMARलखनऊ: विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डिप्टी सीएमओ ने जेबखर्च मांग रही बेटी को कमरे में बंद करके छेड़खानी की। विरोध पर रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया। किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी बेटी ने खुद को मां, बहन और भाई के साथ दूसरे कमरे में बंद किया। पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दरिंदगी के आरोपी डिप्टी सीएमओ को गिरफ्तार करके उसका लाइसेंसी रिवॉल्वर व कोड़ा बरामद कर लिया है। एसएसपी जे रविंदर गौड ने बताया कि बाराबंकी में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार गोमतीनगर के विशेष खंड में रहता है। एक कॉलेज में 11वीं की छात्रा उसकी बड़ी बेटी आज सुबह अपने पिता से जेबखर्च के लिए रुपये मांगने उसके कमरे में पहुंची।

डॉ प्रदीप ने बेटी को पास बैठाया और कमरे की कुंडी भीतर से बंद करके छेड़खानी करने लगा। विरोध पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तानकर धमकाने लगा। पिता की मंशा भांप चुकी छात्रा ने किसी तरह खुद को चंगुल से छुड़ाया और भाग कर मां के कमरे में पहुंची। वहां मां व भाई-बहन के साथ खुद को कमरे में बंद करने के साथ उसने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इलाके में गश्त पर निकले सिपाही मौके पर पहुंचे। कमरे में बंद परिवार की चीखपुकार सुनकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर एसओ विभूति खंड पंकज कुमार सिंह अपनी टीम लेकर पहुंचे। पुलिस के काफी समझाने व हिम्मत बंधाने पर छात्रा ने कमरे का दरवाजा खोला और रोते हुए आपबीती सुनाई। अपने पद के रौब में मौके पर डटे डॉ प्रदीप ने उन्हें डपटने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने डॉ प्रदीप को गिरफ्तार करके उसका रिवॉल्वर व कोड़ा बरामद कर लिया। छात्रा ने थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पत्नी पर बरसाता था कोड़े
डॉ प्रदीप कुमार के परिवार में दो बेटे व दो बेटियां हैं। बेटी से छेड़खानी से आक्रोशित पत्नी ने पुलिस को बताया कि डॉ प्रदीप बच्चों के सामने उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। विरोध पर कोड़े बरसाता। बुरी तरह पीटने के बाद मनमानी करता था। कुछ दिनों से बड़ी बेटी के प्रति उसका व्यवहार बदल गया था। उससे हंसीमजाक करने लगा। शरीर पर हाथ मार देता था। पिता के इरादों से नावाकिफ बेटी आज उसके कमरे में रुपये मांगने चली गई थी।

नर्सिंगहोम का अवैध संचालन
एसओ विभूति खंड पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाराबंकी में डिप्टी सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार का अपने घर से कुछ दूरी पर नर्सिंगहोम है।

वहां उसने डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ नियुक्त कर रखा है। जांच में पता चला कि 28 सितंबर से छुट्टी है। इस दौरान नर्सिंगहोम का काम देख रहा था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है|