राशन कालाबाजारी से परेशान ग्रामीण पहुंचे डीएम दरबार

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सरकारी राशन कालाबाजारी खुलेआम धड़ल्ले से की जा रही है। जिसमें कोटेदारों के अलावा अन्य विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की भी सह बतायी जा रही है। राशन कालाबाजारी से परेशान ग्रामीण शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे व कोटेदार की काली करतूतों से रूबरू कराया।

grameen[bannergarden id=”8″]

ग्रामीणों का कहना है कि शमसाबाद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अहमदगंज के कोटेदार द्वारा न ही मिट्टी का तेल वितरित किया जाता है और न ही अंत्योदय व बीपीएल कार्डों पर राश नही दिया जाता है। जब ग्रामीणों द्वारा कोटेदार से राशन देने के लिए कहा जाता है तो वह मारपीट व गाली गलौज पर आमादा हो जाता है। पिछले दिनों भी कोटेदार की शिकायत की गयी थी जिस पर एसडीएम द्वारा कोटा निलंबन की चेतावनी के बाद कोटा बहाली कर दी गयी थी। लेकिन कोटेदार द्वारा जून व जुलाई का राशन फिर न ही बीपीएल कार्ड धारकों को दिया गया और न ही अंत्योदय कार्ड धारकों को। कोटेदार अपनी हठधर्मिता पर आमादा है। ग्रामीण अनिल कुमार, यादराम, लालाराम, शंकर, सुरजीत, रामवरन, पप्पू, आशाराम, हवलदार, पंजाबी आदि ने मांग की है कि राशन कोटेदार का कोटा निलंबित कर किसी ईमानदार कोटेदार की नियुक्ति की जाये।

[bannergarden id=”11″]