कांवरियों पर डीजे बजाने की रोक हटाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबादः हिंदू जागरण मंच सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों की ओर से शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कांवरियों पर डीजे बजाने की रोक को हटाने की मांग की गयी।

Hinduनगर मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कांवरियों पर डीजे बजाने की रोक को हटाने की मांग के साथ ही धर्म विशेष के लोगों द्वारा लगाये गये लाउडस्पीकर बंद कराने की भी मांग की गयी। इसके अतिरिक्त सावन माह के दौरान भारी भीड़ भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने की भी मांग की गयी। इसी के साथ शहर में सावन मास के दौरान मांस की दुकाने भी बंद कराने की मांग की गयी। मांगे न माने जाने पर 48 घंटे के भीतर आंदोलन प्रारंभ करने की भी चेतावनी दी गयी है।

ज्ञापन पर जय भोलेबाबा कमेटी के प्रमोद द्विवेदी, उमेश चंद्र गुप्ता, राममोहन मिश्रा, हिंदू जागरण मंच के राजेश मिश्रा, राघव दत्त मिश्रा आदि सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]