एडी को बीआरसी के पास स्थित विद्यालय में मिला पुस्तकों का अवैध भंडार

Uncategorized

फर्रुखाबादः गुरुवार को यहां पूर्व निर्धारित दौरे पर आये सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार गिल को शमसाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र के निकट स्थित एक विद्यालय में पुस्तकों का जखीरा देख उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी की जम कर क्लास लगायी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद एडी बेसिक को तीन विद्यालयों में ताले लटकते मिले। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर कार्यमुक्त होने के लिये बीआरसी पर सुबह से बैठी शिक्षिका ने उनसे खंडशिक्षा अधिकारी द्वारा एलपीसी पर हस्ताक्षर न करने की शिकायत की।

विदित है कि गुरुवार को एडी बेसिक अपने पूर्व निर्धारित दौरे पर यहां पहुंचे। उनको ब्लाक संसाधन केंद्र शमसाबाद पर चल रहे अनुदेशक प्रशिक्षण को संबोधित करना था। इस दौरान उन्होंने उलियापुर, संतोषापुर, सेरैया, शुकरुल्लाहपुर प्रथम, रजलामई आदि आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की दीदादिलेरी तो देखिये कि मंडलीय अधिकारी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद तीन विद्यालयों में ताले लटकते मिले। ब्लाक संसाधन केंद्र शमसाबाद के निकट स्थित इस्लामिया स्कूल में अनुदेशकों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी विद्यालय में छात्रों में वितरण के लिये आयीं पाठ्यपुस्तकों का जखीरा रखा देख श्री गिल ने खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी की जम कर क्लास लगायी। इस पर श्री अवस्थी ने बताया कि यह पुस्तकें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के 25 विद्यालयों की हैं। बाढ़ उतरने के बाद यह किताबें वितरित कर दी जायेंगी। बीआरसी पर एक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर कार्यमुक्त होने के लिये एक शिक्षिका सुबह से एलपीसी पर हस्ताक्षर कराने के लिये बैठी थी। एडी बेसिक को अया देख शिक्षिका ने इस बारे में शिकयत की। एडी बेसिक ने जब नाराजगी व्यक्त की तब जाकर सांय लगभग चार बजे हस्ताक्षर किये।

कहते हैं ‘इतिहास अपने को दोहराता है’- देखिये पुरानी खबर जो आज से दो साल पहले छपी थी| न अधिकारी बदले, और न बदले हालात|

“एडी बेसिक जनपद में, स्कूलों में झूलते रहे ताले”