बसपा को एक नम्बर पर लाने के लिए मन लगाकर कार्य करें कार्यकर्ता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की बैठक कायमगंज विधान सभा में सुरेन्द्र राजपूत के आवास पर की गई। जिसमें कानपुर मण्डल के जोन कोआर्डीनेटर भीमराव अम्बेडकर, आसकरण शंखवार एवं नरेन्द्र कुशवाहा ने विधानसभा की सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के विधान सभा उपाध्यक्षों से विधान सभा के गठन की समीक्षा की व पार्टी कैडर के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस देश में तीसरे नम्बर की पार्टी है। उसी तरह बहन भी तीसरे नम्बर की प्रधान मंत्री पद की दावेदार है। इसलिए कार्यकर्ता पार्टी एवं बहन जी को तीसरे स्थान से एक नम्बर पर लाने के लिए मन लगाकर कार्य करें। बहन जी जिस दिन इस देश की प्रधानमंत्री बन गई। उस दिन दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं सामान्य वर्ग के सभी लोगों का भला हो जायेगा। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी ने सभी वर्गों को जोड़कर भाईचारा बनाकर इस देश में मिशाल कायम की है। आने वाले समय में कार्यकर्ता का मान सम्मान एवं उसके हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष अजय भारती, राजीव चतुर्वेदी, शकील मंसूरी, राजकुमार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत, नरेश कश्यप, रामगोपाल वर्मा, रामवीर सिंह, मनीष गंगवार, हासिम मंसूरी, प्रमोद जाटव, ग्रीश जाटव, धनसिंह वर्मा, अमित शाक्य, भैयालाल बाथम, राहुल गौतम, दुर्वेश प्रताप आदि मौजूद रहे।