अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने फूंका चीन का झण्डा

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन व नगर महामंत्री muslim mahasanghयूसुफ अंसारी के नेतृत्व में चीन की सेना द्वारा भारतीय सीमा के 19 किलोमीटर अंदर चौकी बनाने के विरोध में फतेहगढ़ चौराहे पर युवाओं ने चीन का झण्डा फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ से शिकायत दर्ज कराकर कूटनीतिक स्थिर से मामले का हल निकालें। यदि वार्तालाप से बात नहीं बनती है तो चीन की भाषा में भारत को करारा जबाब देना चाहिए।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान साबिर हुसैन, यूसुफ अंसारी, अतुल पाल, भानु यादव, जमाल, जितेन्द्र, गोलू, मोहित, जेडी यादव, रवि कुमार, अतुल पाल, मोहित गुप्ता, सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री का पुतला फूंक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली भड़ास
vidyarthi parisadफर्रुखाबाद: विद्यार्थी परिषद जिला जेल चौराहा फतेहगढ़ द्वारा चीन घुसपैठ एवं पाकिस्तान में हुए सरबजीत पर हमले के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर भड़ास निकाली।

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशांक मिश्र ने कहा कि चीनी सेना भारत में 17 किलोमीटर तक अंदर आ गयी है और चौकियां बना ली है, फिर भी भारत के द्वारा चीन को मुहंतोड़ जबाब न देना अत्यंत शर्म की बात है और यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दें।

[bannergarden id=”11″]

नगर प्रमुख आलोक दुबे ने कहा कि यह भारत की निरंकुशता है कि विदेशियों के द्वारा पीठ पर छुरा भोंकने के बावजूद भी वे उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाते रहते हैं। सह जिला संयोजक राजीव सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री से भी ऊचे पद पर बैठी सोनिया गांधी और अपने आप को कांग्रेस का युवराज और भविष्य का प्रधानमंत्री बताने वाले राहुलगांधी विदेश नीति पर क्यों खामोश है।

इस दौरान अनुराग पाठक, विशाल गुप्ता, शिवम बाथम, अमित दुबे, उमेश राठौर, दीपक यादव, गगन, निहाल, अंकित, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।