रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में संगठन की एकजुटता की प्रशंसा, तीन दिन में होगा भुगतान

Uncategorized

FARRUKHABAD : रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक वैठक डॉ0 ओ पी गुप्ता सभागार में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पेंशनर्स को महासचिव रियाज अहमद फार्रूखी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरूप तिवारी ने विभिन्न जानकारियां दीं। संगठन की RAILWAY PENSNARSएकजुटता की प्रसंशा की गयी।
महासचिव श्री फार्रूखी ने बताया कि रेलवे यूनियन रेलवे मैन्स फेडरेशन व यूनियन भी पेंशनर्स की मांगों के लिये पेंशनर्स एसोसिएशन के साथ आ गयी है। भारत पेंशनर्स समाज की पत्रिका द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है। सीएटी व दिल्ली उच्च न्यायालय तथा राज्य कर्मचारियों के सम्वन्ध में फैसले व पंजाव व हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्णयों की विधिक विन्दुओं पर समीक्षा करते हुये सभी बातों को पेंशनर्स को अबगत कराया। पिछले सप्ताह में हुई बैठक में डाकघर के पेंशनर्स को जनवरी से डीए नहीं मिलने की समस्या को सदस्य एनके भल्ला नें उठाया था। फोन व पत्र व्यवहार करने पर कानपुर के डाकघर अधिकारियों द्वारा तुरन्त डीए एरियर सहित लगा लिया गया। जिसका तीन दिन के अंदर भुगतान हो जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

बैठक की अध्यक्षता रामदत्त द्विवेदी व संचालन अशोक मिश्रा ने किया। वैठक में उत्तराखंड त्रासदी पर मृत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजली दी गयी। वीरेन्द्र सिंह यादव, एस एम रजा, हरिकृष्ण दुबे, एम एन वर्मा, आरपी शर्मा, लाल बहादुर मिश्रा नें भी अपने विचार प्रकट किये। वैठक में सुरेन्द्र शर्मा, लालाराम, श्रीकृष्ण, परमेश्वर दयाल, अख्तर खां, रामरती, विमला, प्रेमा देबी, जगदीश दुबे, छोटेलाल, कैलाश चन्द्र व गिरिजा सिंह सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]