रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : सुनशान रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से शराब के नशे में मिलने गये एक प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जहां उसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की बाद में पुलिस को सौंप दिया। इतना ही नहीं पकड़े गये प्रेमी  पर चोरी का आरोप भी लगा दिया गया।
premiकायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलसरी में बराबिकू निवासी महेन्द्र पुत्र सुखलाल शाक्य की रिश्ते की मौसी रहती हैं। महेन्द्र का अपने मौसरे भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को वह भटासा मेला देखने आया था। मेला देखने के बाद उसने सोचा कि शादी-विवाह के इस मौसम में क्यों न प्रेमिका से मिल लिया जाए। युवक नशे की हालत में प्रेमिका के घर रात लगभग ग्यारह बजे जा धमका।
[bannergarden id=”8″]

उसने अपनी मोटरसाइकिल घर से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी थी। महेंद्र मौसी के घर पहुंचा तथा प्रेमिका से ही मौसी के बारे में पूछा। तो उसने कहा कि वह दूसरे घर में हैं। प्रेमी का मन हिलोरे मारने लगा। वह प्रेमिका के साथ छत पर चला गया। उधर पड़ोस के कुछ लोग जाग रहे थे। जिन्हें देख प्रेमिका भयभीत हो गई। इसलिए उसने प्रेमी से सवाल दागा कि तुम कौन हो। क्या चोर हो। उसके प्रेम में पागल प्रेमी हॉं मैं चोर हूँ। यह सुन जाग रहे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया और धुनाई शुरू कर दी। बाद में नीचे उतार कर रस्सी से हाथ-पैर बांध दिये। प्रेमी की धुनाई होते देख प्रेमिका मन ही मन पछता रही थी। लेकिन वह करती तो क्या करती। जो भी हो सुबह ग्रामीण उसे थाने लाये। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह चोरी करने की नियत से दीवार फांदकर घर में कूदा था। पुलिस ने प्रेमी को शान्ति की आंशका में जेल भेज दिया।
[bannergarden id=”11″]