FARRUKHABAD : शासन द्वारा चलायी जा रही राशनकार्ड नवीनीकरण की योजना पर जनपद के आला अधिकारियों की ढिलाई से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। वहीं राशनकार्डों के नवीनीकरण में फर्जीवाड़े को लेकर सत्ताधारी नेता बैठकें आयोजित कर ढिंढोला पीट रहे हैं। लेकिन योजना में सुधार के लिए कोई कारगर कार्यवाही नहीं की जा रही है।
शहर के आवास विकास स्थित सपा के फ्रंटल संगठनों की एक बैठक हुई। बैठक में फर्जी राशनकार्ड बनाये जाने की शिकायत की गयी। फिर तो राशनकार्ड को लेकर ही पूरी बैठक निबट गयी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए शासन द्वारा अगस्त तक कार्य पूरा कर लेने को कहा गया है। लेकिन अभी तक शहर में कोई भी सर्वे कार्य नहीं कराया गया। जो भी नवीनीकरण के फार्म भरे भी गये वह कोटेदारों द्वारा अपने घरों पर बैठ कर भर लिये गये। जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है।
अधिकारिओ ने दिन भर नहीं उठाया सी यू जी फोन-
बढ़पुर के सभासद धर्मेन्द्र कनोजिया को खबर मिली कि मास्टर असलम मिर्जा सुबह सुबह कोटेदार की घर/दूकान पर बैठ राशन कार्ड के फार्म बाट रहा है| वो भी केवल उन्ही को फार्म दिया जा रहा है जिनके पास पुराने राशन कार्ड है| आवास विकास कॉलोनी नयी बस्ती है इसमें 2005 के बाद हजारो नए बाशिंदे रहने आ चुके है उन्हें राशन कार्ड के फार्म नहीं दिए जा रहे है| कनोजिया ने बताया कि उन्होंने पूरे दिन जिला म्पूरती अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और एस डी एम सदर के सीयूजी नंबर पर फ़ोन कर ये जानकारी उन्हें देने की कोशिश की मगर किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया| इसके बाद कनोजिया ने सपा की बैठक में मुद्दा उठाया तो सभी सपायियो का दर्द झलक आया| ज्ञात हो कि शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा तीन दिन के अन्दर सर्वे काम पूरा करने का दिया गया अल्टीमेटम रविवार को पूरा हो गया| सोमवार को पुनः राशन कार्ड सर्वे की समीक्षा हो सकती है|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
बैठक में सपा फ्रंटल संगठनों को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि राशनकार्डों में धांधली किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। कोटेदारों ने रवैया न बदला तो उनसे सख्ती से निबटा जायेगा।
इस दौरान समीर यादव, मंदीप यादव, पूर्णिता राठौर, नवीमीर, आफताब, अफरोज, यूसुफ, उपासना सिंह आदि मौजूद रहे।