FARRUKHABAD : आवास विकास कालोनी में बीते 14 जून की शाम छात्रनेता आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार पर जान लेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. एक आरोपी सोनू उर्फ़ राहुल पुत्र सत्यवीर सोलंकी निवासी आवास विकास को पुलिस रविवार को चार घंटे की रिमांड पर लेगी.
[bannergarden id=”11″]
रायफल क्लब के सदस्य व छात्रनेता आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार को गोली मारने के मामले में पुलिसे ने दीपक सोलंकी उर्फ अमरजीत व उसका भाई सोनू उर्फ राहुल सोलंकी पुत्र सत्यवीर सोलंकी निवासी 6ए/343 के साथ सागर दीक्षित पुत्र निर्दोष कुमार निवासी 6बी/455 आवास विकास, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ टीटू राठौर पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी आवास विकास मूल निवास गोसरपुर मोहम्मदाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
[bannergarden id=”8″]
जिसमे सोनू उर्फ़ राहुल सोलंकी अदालत में हाजिर हो गया था. जहा पुलिस ने आरोपी सोनू को १२ घंटे की रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने पुलिसे की मांग को ख़ारिज करते हुए सोनू सोलंकी को चार घंटे के लिए रिमांड पर लिए जाने के आदेश जारी किये है.