शराब व्यवसायी पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी के घर कुर्की

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर के रेलवे रोड पर शराब के ठेके से नगदी लेकर घर जा रहे व्यवसायी राकेश दीक्षित को गोली मारने के मुख्य आरोपी के घर पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर कुर्की कर ली। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि बीते 15 अप्रैल की रात पूर्व प्रधान व शराब व्यवसायी राकेश पुत्र विनोदलाल दीक्षित को उस समय नकाब पोश बदमाशों ने गोली मार दी थी जब वह न्यामत खां पूर्व सिंधी कालोनी से गुजर रहे थे। लुटेरों ने उनके पास से एक लाख 80 हजार की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने राकेश दीक्षित की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके बाद पुलिस ने घटना के 6 दिन बाद 21 अप्रैल को 3 नकाबपोश बदमाशों को प्रेस वार्ता में पेश किया। जिसमें पुलिस ने राजीव यादव पुत्र वेदसिंह निवासी नगला कलार फर्रुखाबाद के पास से 22 हजार 200 रुपये और तमंचा कारतूस, संजीव गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी लोको रोड भोलेपुर के पास से 400 रुपये व तमंचा कारतूस, आकाश शाक्य पुत्र वीरेन्द्र शाक्य निवासी नबाब न्यामत खां पूर्व के पास से 9हजार रुपये, तमंचा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया था। पूरी घटना के मास्टर माइंड गोविंद पुत्र दीवान सिंह निवासी मोहल्ला मेमरान मऊदरवाजा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। तब से फरार चल रहे मुख्य आरोपी गोविंद के नाम से कई वारंट जारी हुए लेकिन उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी।

[bannergarden id=”11″]

आखिर में पुलिस ने गोविंद के घर की कुर्की कर दी। जिसमें दो पंखे, तख्त, चारपाई, ड्रम, रसोई के बर्तन आदि सामान पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि कुर्की के बाद भी आरोपी की तलाश जारी है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।