फोन पर बोली ‘बचाओ’, पुलिस गई तो मिला कुछ और

Uncategorized

police investigationउत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के धूमनगंज में कंधईपुर इलाके की एक युवती को पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करना महंगा पड़ गया। 100 डायल कर युवती ने बचाने की गुहार लगाते हुए पुलिस को सूचना दी कि एक युवक उसे फोन कर परेशान कर रहा है, वह घर आने वाला है। हो सकता है कि वह बदसलूकी करे।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस छाछ भी फूंक-फूंक कर पी रही है। चीता-चेतक और धूमनगंज थाने की फोर्स युवती के मुहल्ले में पहुंच गई। युवती को फोन कर फोर्स पहुंचने की सूचना दी गई तो उसके होश उड़ गए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
युवती पुलिस से कहने लगी कि उसने यूं ही फोन कर दिया था। उसे कोई परेशान नहीं कर रहा है लेकिन पुलिस ने 100 डायल को सूचना मानते हुए धूमनगंज थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार, अब युवती न तो लिखित शिकायत दे रही है, न ही वह अपने घरवालों का पता बता रही है। यहां तक कि वह उस युवक के बारे में भी कुछ बताने को तैयार नहीं।