छोकरी के चक्कर में कांस्टेबल की गयी नौकरी

Uncategorized

SI CARTOON POLICEमैनपुरी: पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर नाबालिग साली से शादी रचाना एक कांस्टेबल को महंगा पड़ गया है। साली के अपहरण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे नौकरी से भी निलंबित कर दिया गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर पेश हुई साली को कोर्ट ने उसके मां-बाप के साथ भेजने का आदेश दिया।
[bannergarden id=”8″]
जिला कन्नौज के थाना गुरुसहायगंज निवासी एक युवक पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी शादी छह साल पहले जिला कन्नौज के ही गांव सुल्तानपुर निवासी युवती से हुई थी। उससे दो बच्चे भी हुए। शादी के बाद से कांस्टेबल अपनी 17 वर्षीय साली के चक्कर में पड़ गया। दोनों का आचरण देख जब पत्नी ने विरोध किया तो कांस्टेबल ने साली के साथ शादी करने का ऐलान कर दिया।

17 नवंबर 2012 को कांस्टेबल साली को लेकर ड्यूटी से गायब हो गया। इस दौरान उसने साली के साथ शादी कर ली। पत्नी ने अपनी बहन के अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में पति के खिलाफ दर्ज करा दी। इस पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया। ससुरालीजनों और पुलिस का दबाव बढ़ने पर दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने कोर्ट को निर्देश दिए कि साली का मेडिकल कराने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान कांस्टेबल ने योजना के तहत साली को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में पेश करा दिया। जानकारी होने पर कांस्टेबल की पत्नी ने अपने अधिवक्ता सुरेश चंद्र यादव के माध्यम से कोर्ट में पक्ष रखा। सीजेएम विजितेंद्र कुमार ने कम उम्र के कारण साली को उसके मां-बाप को सौंपने का आदेश दिया। महिला थानाध्यक्ष शारदा शंखवार ने उसके पिता को बुलाकर पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ घर भेज दिया।