‘पैसे देते हैं, इसलिए एंबुलेंस पर समाजवादी लिखते हैं’- मुख्यमंत्री

Uncategorized

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस सेवा में ‘समाजवादी’ नाम जोड़ा गया है। आगे चलकर इस योजना पर ज्यादा धनराशि राज्य सरकार को ही खर्च करनी होगी।
Samajvadi ambulence
बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा में ‘समाजवादी’ नाम जोड़ने पर केंद्र की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार पैसा लगा रही है और भविष्य में उसे और ज्यादा खर्च करना पड़ेगा इसलिए उसे यह अधिकार है।

वैसे भी नाम पर कोई पाबंदी नहीं है। लोगों को आसानी से समझ में आ जाए इसलिए नाम ‘108 समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ रखा गया है। यह पूरी तरह मुफ्त सेवा है। इसे लेकर किसी तरह का विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]