बेटे से शादी कराने के नाम पर पूर्व मंत्री ने किया सेक्‍स, महिला ने MMS बना कर कोर्ट में घसीटा

Uncategorized

MMSतिरुवनंतपुरम. केरल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पूर्व मंत्री और जेडी (एस) के विधायक थेटायिल और उसके बेटे आदर्श के खिलाफ बलात्‍कार का मामला दर्ज‍ किया है। महिला ने कहा है कि शादी का वादा कर उसके साथ बाप-बेटे ने बलात्‍कार किया। शादी न करने की जानकारी मिलने पर महिला ने अंतरंग दृश्‍यों का वीडियो बना लिया, जिससे कि सबूत के तौर पर उसे अदालत में पेश किया जा सके।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एमसीए की पढ़ाई कर चुकी महिला ने शिकायत में कहा है कि सिदार्थ के साथ शादी का वादा कर दोनों करीब दो साल से उसका यौन उत्‍पीड़न कर रहे थे। एफआईआर में थेटायिल को प्रथम और सिदार्थ को दूसरा आरोपी बनाया गया है। महिला ने कहा कि सिदार्थ ने शादी का वादा किया था इसलिए उसने के साथ सेक्‍स किया। इसके बाद उसे विधायक के साथ भी हमबिस्‍तर होने के लिए मजबूर किया गया। उससे कहा गया ऐसा नहीं करने पर आदर्श के साथ उसकी शादी नहीं हो पाएगी। बाद में उसे पता चला कि आदर्श किसी और से शादी की योजना बना रहा है। इसके बाद उसने अपने कमरे में एक वेबकैम इंस्‍टॉल करवाया और विधायक और उसके बेटे के साथ अंतरंग दृश्‍यों का वीडियो बनाया।