सपा प्रत्याशी तिलकराम वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uncategorized

sapaa jhandaलखनऊ : फैजाबाद में पीसीएस अधिकारी की औकात अपनी गाड़ी के एक टायर की बताने वाले समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी तिलकराम वर्मा के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बड़बोले तिलकराम ने चुनौती दी थी कि उनके खिलाफ मुकदमा लिखने व लिखाने की हिम्मत किसी में भी नहीं है। कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

अवधेश कुमार मिश्रा को धमकी देने के 48 घंटे बाद दर्ज मुकदमे से अब राजनीति पर नौकरशाही की जंग भारी पड़ गई है। पहले सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण तिलकराम पर कार्रवाई करने के मामले में प्रशासन पशोपेश में दिख रहा था। कार्रवाई के बाद सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सपा प्रत्याशी के सर्किट हाउस में भवन आवंटित करने को कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार मिश्र को धमकाने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया था। भुक्तभोगी अवधेश ने जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को पत्र लिखकर प्रकरण से अवगत कराया गया था। मामले में 48 घंटे की चली लंबी जद्दोजहद के दौरान हर जगह सत्ता पक्ष का भय ही हावी नजर आ रहा था। कार्रवाई करने से पहले प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों में कई चरणों में वार्ता हुई, लेकिन तहरीर पुलिस को नहीं मिल रही थी। रविवार को भी जिले के प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना की तहरीर दी, जिसपर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस ने तिलकराम पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दु‌र्व्यवहार व टेलीफोन पर धमकी देने की धाराएं लगाई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह ने बताया कि जिन धाराओं में सपा प्रत्याशी को आरोपी बनाया गया है, उनमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा 353 गैर जमानती है। प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।