बढ़पुर द्वितीय सीट पर बिल्लियों की लडाई में बंदर ना मार ले बाजी!

Uncategorized

chunav 23फर्रुखाबाद: वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पद से ज्यादा गहमा गहमी का माहोल जिला पंचायत अध्यक्ष पद जो कि अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित कर दिया गया है पर कब्ज़ा करने कि हरसंभव कोशिश जिले के धन्नासेठ करने में जुट गए है | बड़े नेताओ के निशाने पर बढपुर द्वितीय सीट आ भी चुकी | कई बड़े नेता इस पर अपने अपने चाहितो को चुनाव जिताने के लिये क्षेत्र में रेवडिया बांटते नज़र आ रहे है| माना यह जा रहा है कि इस बिल्लियों की लड़ाई में कहीं बन्दर बाज़ी न मार ले जाये |

जिला पंचायत सदस्य हेतु बढपुर द्वितीय सीट से कई पार्टियों के प्रत्याशी व बागी प्रत्याशी चुनाव मतदान में एक दूसरे के सामने प्रतिबंदी बनकर खड़े है | जिसमे सांसद मुकेश राजपूत ने अपने चालक कल्लू कठेरिया कि पत्नी राजकुमारी कठेरिया पर अपना दाव लगाया| सांसद की मंशा है की वह चालक की पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दें और जिला पंचायत उनके इशारे पर नाचें| इससे भारतीय जनता पार्टी में अन्दर ही अन्दर कलह फेल गई| कई कार्यकर्ता इस सीट को किसी भी कीमत पर हराने का प्रयास कर रहे है| आरोप भी ठीक है जब पार्टी में उस मानक को कई पुराने नेता पूरा कर रहे थे तो फिर चालक की पति को जिला पंचायत का सदस्य का समर्थित प्रत्याशी क्यों बनाया गया |

इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष का मुकेश राजपूत से काफी पुराना संबध है | पवन का आरोप है कि उन्हें सांसद ने भरोसा दिया था कि बढपुर द्वितीय से टिकट उन्ही को मिलेगा लेकिन यह नहीं हुआ | टिकट राजकुमारी को दे दी गई| जिससे आक्रोशित होकर पवन गौतम ने सांसद मुकेश राजपूत से तालठोक की| बीते दिन पवन ने बढपुर द्वितीय से नामांकन कर इसका आगाज भी कर दिया| अब एक तरह से देंखे तो इस टिकट पर सांसद मुकेश राजपूत का पवन गौतम आमने सामने आ गए है |

बात करें बहुजन समाज पार्टी कि तो इसी सीट से बसपा भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार पैदा करने कि मंशा में है| जिसके चलते बहुत समाज पार्टी ने बसपा जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम पर अपना दाव आजमाया है जिनकी पति राधारानी इस सीट से चुनाव मैदान में दूसरी तरफ इसी सीट से बसपा के कददावर नेता राहे सर्वेश अम्बेडकर कि पत्नी मुन्नी अम्बेडकर चुनाव मैदान में कूदी हैं | जिससे अब मुन्नी व राधारानी कि चुनावी जंग शुरू हो चुकी है| कायस यह लगाये जा रहे है की इस आपसी चुनावी जंग में कोई तीसरा बाज़ी न मार ले |

Comments are closed.