प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने पर पिटाई के बाद ट्रेन के सामने कूदी युवती !

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नेकपुर खुर्द के निकट से गुजरी रेलवे लाइन के पास एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। क्षतिविक्षत शव के कपड़े भी अस्तव्यस्त थे। युवती पैजामी भी उल्टी पहने हुए थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तफतीश में यह बात समाने आयी है कि युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसकी जानकारी थी। इसी के चलते युवती का विवाह तय कर दिया गया था। विगत रात्रि किसी समय युवती घर से गायब होकर प्रेमी के पास चली गयी। परिजनों ने रात में ही तलाश किया तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपत्‍तिजनक स्‍थिति में मिले। परिजनों को आया देख प्रेमी युवक फरार हो गया। परिजन जैसे तैसे युवती को मारते पीटते घर ले कर आये। घटना से क्षुब्‍द युवती ने स्‍वयं ही किसी समय गांव के पास से ही गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।
madhu[bannergarden id=”8″]

थाना क्षेत्र के झौनी नगला निवासी दिनेश शाक्य की पुत्री 17 वर्षीय मधू अचानक बीती रात तकरीबन 10 बजे घर से शौच करने के लिए कहकर चली गयी, फिर वापस नहीं लौटी। मधू के शौच जाने के बाद छत पर सो रहे उसके भाई सर्वेन्द्र ने मधू के काफी देर बाद घर न लौटने की जानकारी अपने पिता दिनेश शाक्य को दी। काफी खोजवीन के बाद भी मधू का कहीं अता पता नहीं लगा। प्रातः तकरीबन 9 बजे गांव के ही अतर सिंह ने झौनी नगला पहुंचकर दिनेश शाक्य की पत्नी गुड्डी देवी को मामले की सूचना दी। गुड्डी ने फोन पर अपने पति दिनेश शाक्य को पूरा मामला बताया।

जिसके बाद परिजन व पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। मधू का क्षतिविक्षत शव रेलवे ट्रेक से कुछ कदम की दूरी पर पड़ा था। उसके सिर व सीधे हाथ में गंभीर चोटें लगीं थी। पैजामी भी उल्टी पहने थी। मधू के पिता दिनेश शाक्य ने पड़ोसी जितेन्द्र शाक्य के दोस्त पिन्टू पर बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाया है। दिनेश का कहना है कि पिन्टू जितेन्द्र के घर अक्सर आता जाता था और दोनो madhu,s fatherजमकर दारू पीते थे। पिन्टू की गलत नजर उसकी पुत्री मधू की तरफ थी। जिसका उसे आभास हो गया था। एक दो बार जिसकी शिकायत की तो पिन्टू से दिनेश का विवाद भी हुआ लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। घटना वाली रात पिन्टू जितेन्द्र शाक्य की छत पर दारू पीकर लेटा हुआ था। फिलहाल आरोपी पिन्टू फरार है। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां दरोगा ज्ञान प्रकाश सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा चन्द्रदेव यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की स्पष्ट रूप से जांच हो सकेगी।

[bannergarden id=”11″]

14 दिन बाद ही पीले होने थे मधू के हाथ
Madhuएक तरफ मधू अपने घर में ससुराल जाने के सपने संजोये थी तो वहीं दूसरी तरफ उसकी ससुराल में भी खुशी का माहौल चल रहा था। आने वाली 6 जुलाई को जहानगंज थाना क्षेत्र के पिपरगांव के उजागर लाल कके पुत्र सत्यपाल के साथ मधू का विवाह होने वाला था। बीते 13 मई को उसकी गोदभराई की रश्म भी पूरी हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मधू के होने वाला पति सत्यपाल व अन्य परिजन भी लोहिया अस्पताल पहुंच गये।