शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की साइकिल यात्रा का कमालगंज में जोरदार स्वागत

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों शिक्षामित्र साइकिल रैली निकाल कन्नौज व कानपुर के लिए रवाना हुए। कानपुर अपनी मांगें रखने के लिए जा रहे शिक्षामित्रों का कमालगंज में जोरदार स्वागत किया गया।

SIKSHA MITRAआदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकर्ता मानदेय को प्रति माह 7300 रुपये किये जाने, टीईटी से छूट दिये जाने की मांगों को लेकर साइकिल रैली से कानपुर के लिए रवाना हुई। जिनका कमालगंज में वीरेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष कमालगंज, रवीश बाबू, मनोज गुप्ता, शिव कुमार यादव, विकास, नितिन मिश्रा, फिरोज खां, रामप्रकाश, महफूज खां, राजेश यादव, संध्या वर्मा आदि ने जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में कमालगंज से रवाना हो गये।
[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]