पावर कार्पोरेशन में भर्ती होंगे 758 अभियंता

Uncategorized

लखनऊ : सूबे की बिजली व्यवस्था सुधारने को प्रदेश सरकार ने 758 बिजली अभियंताओं की भर्ती करने का निर्णय किया है। इनमें 336 सहायक अभियंता के पद हैं।

दरअसल, अभियंताओं की कमी के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने में हो रही दिक्कतों के चलते पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने अभियंताओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन से रोक हटाने की अनुमति मांगी थी। पिछले वर्ष 15 मार्च से भर्ती पर लगी रोक को हटाते हुए प्रदेश सरकार ने कार्पोरेशन में विभिन्न पदों पर 758 अभियंताओं को रखने की मंजूरी दे दी है। इनमें 321 पद जहां सहायक अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) के हैं वहीं 15 पद सहायक अभियंता (सिविल) के हैं। अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) के 304 व अवर अभियंता (सिविल) के 118 पद हैं। पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र ने बताया कि इन पदों को जल्द ही भरने की कार्यवाही की जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]