एसडीएम के ड्राइवर ने मैजिक चालक को मारपीट कर हाथ पैर तोड़े

Uncategorized

FARRUKHABAD : तहसील अमृतपुर के एसडीएम के ड्राइवर ने एक मैजिक चालक के उस समय मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिये जब वह ओवरलोडिंग करके कलान की तरफ जा रहा था।

घटना बीते दिन शुक्रवार की शाम की है। शुक्रवार की शाम एसडीएम अमृतपुर अपनी गाड़ी से फर्रुखाबाद आ रहे थे तभी फर्रुखाबाद से कलान के लिए पुष्पेन्द्र पुत्र कुशलपाल निवासी तिसौर मैजिक लेकर कलान की तरफ जा रहा था। एसडीएम ने गाड़ी रास्ते में रुकवाकर कहा कि इतनी अधिक गाड़ी क्यों भरते हो। जिस पर ड्राइवर पुष्पेन्द्र ने कहा कि क्षेत्रीय लड़के अधिक संख्या में लटक जाते हैं यदि मना करो तो वह मारपीट करने के लिए आमादा हो जाते हैं।

puspendra[bannergarden id=”8″]

उसी समय एसडीएम का ड्राइवर राकेश कुमार गाड़ी से उतर कर आया और मारपीट करने लगा। उसकी इतनी पिटायी की कि उसका एक हाथ और पैर टूट गया। युवक ने राजेपुर प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र में उपचार व परीक्षण कराया व घटना के सम्बंध में अमृतपुर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कहा कि एसडीएम के ड्राइवर का मामला है वह रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे।

[bannergarden id=”11″]

वहीं एसडीएम से शिकायत करने पहुंचे मैजिक मालिक व अड्डा मैनेजर से एसडीएम ने कहा कि भविष्य में वह अधिक सवारियां न बैठायें। दुर्भावना से चालक की पिटायी नहीं की थी। धोखे से गलत जगह लग गया होगा। फिलहाल दोनो पक्षों में समझौता करा दिया गया।