संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फांसी पर झूली, पति पर हत्या का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी विजय राजपूत की पत्नी 21 वर्षीय रंजना देवी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गयी। पुलिस ने विवाहिता के ससुर को हिरासत में ले लिया और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

ranjana27 जुलाई 2012 को पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम चिरासर दयाराम राजपूत ने अपनी पुत्री रंजना देवी का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर निवासी रमेश राजपूत के पुत्र विजय राजपूत के साथ किया था। विवाहिता के पिता दयाराम का आरोप है कि उसका दामाद बाइक की मांग को लेकर पुत्री के साथ मारपीट, गाली गलौज करता रहता था। शुक्रवार की रात जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे तो रंजना ने कमरे के अंदर दुपट्टे से कुन्डे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय राजपूत शुक्रवार को ही रंजना को उसके मायके से बुलाकर अपने घर लाया था।

[bannergarden id=”11″]

विजय का पिता रमेश एक कोल्ड स्टोरेज में नौकरी करता है। घटना के बाद से विवाहिता का पति विजय राजपूत व सास गुड्डी आदि परिजन फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के ससुर रमेश को हिरासत में ले लिया है। दयाराम ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विजय राजपूत के खिलाफ 498ए, 304बी व 3/4 के तहत दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
[bannergarden id=”8″]