लूट के प्रयास में ग्रामीण घायल, एएसपी की कार देख कर भागे लुटेरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी इलेक्‍ट्रीशियन राजीव पुत्र महेंद्र पाल का बीती रात दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया, और जब राजीव ने विरोध किया तो बदमाशों न उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। फायर मिस हो जाने पर बदमाशों ने राजीव पर फरसे से पीठ पर वार किया, जिससे वह घायल हो कर गिर पड़ा। इसी समय उधर से गुजर रहे एसएसपी की कार का हूटर सुनकर लुटेरे भाग गये। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस का दी।
घटना के अनुसार राजीव तिकोना चौकी के निकट एक इलेक्‍ट्रानिक्‍स की दुकान पर एसी रिपेयरिंग का कार्य करता है। इस समय उसके घर में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के लिये वह बैंक से 25 हजार रुपये निकाले थे। बुधवार देर शाम लगभग साढे नौ बजे काम समाप्‍त कर साइकिल से घर वापस जा रहा था। तभी थाना मऊदरवाजा से थोड़ा आगे नेकपुर अनारवाली बगिया के निकट काली स्‍पलेंडर पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे तमंचा दिखा कर रोक लिया। और उससे पैसे छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उनमें से एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। लेकिन फायर मिस हो गया तो दूसरे बदमाश ने हाथ में लिये फरसे से पीठ पर वार कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा। संयोग से उसी समय दूर से हूटर बजाती आ रही नीली बत्‍ती लगी कार आते देख बदमाश मौके से भाग गये। पास से गुजरने पर पता चला कि वह अपर पुलिस अधीक्षक का वाहन था। इसी बीच राजीव की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना मऊदरवाजा पर सूचना दी।
थानाध्‍यक्ष मऊदरवाजा चंद्र देव यादव ने बताया कि राजीव के साथ लूट का प्रयास तो किया गया परंतु बदमाश सफल नहीं हो सके। मामले के संबंध में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।