Samsung Galaxy S4 लॉन्च LIVE: चार सेकेंड में 100 तस्‍वीरें खींचेगा यह स्‍मार्टफोन

Uncategorized

सैमसंग का अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन गैलेक्सी S4 इंडिया में लॉन्च (LIVE) हो गया है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत 41 हजार 500 रुपये रखी गई है जो शनिवार दोपहर से ऑनलाइन और रीटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। सैमसंग के इस ड्रीम फोन की लॉन्चिंग गुड़गांव के किंग्डम ऑफ ड्रीम्स में हुई। गैलेक्सी S4 को दुनिया भर में सबसे पहले इस साल 14 मार्च को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया था। इसके न्यूयॉर्क में लॉन्चिंग से लेकर अब तक दुनिया भर में इस फोन की जबरदस्त डिमांड देखी गई है। इस महीने के आखिर तक यह स्‍मार्टफोन दुनिया के 50 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। सैमसंग को लॉन्च के पहले महीने 1 करोड़ से ज्यादा गैलेक्सी S4 बिकने की उम्मीद है, जो इस साल जून तक 3 करोड़ पहुंच सकती है।
Samsung galaxy s4
सैमसंग भारत में गैलेक्‍सी एस 4 का Exynos वर्जन लॉन्‍च कर रही है। भारत के स्‍मार्टफोन बाजार में सैमसंग की 40 फीसदी से अधिक हिस्‍सेदारी है। कंपनी को उम्‍मीद है कि उसका यह स्‍मार्टफोन अन्‍य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों खासकर एपल के स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर देगा। गैलेक्‍सी एस 4 को मुकाबला देने वाले अन्‍य स्‍मार्टफोन में आईफोन 5 की कीमत 45 हजार 500 रुपये जबकि एचटीसी वन की कीमत 42 हजार 990 रुपये है।
[bannergarden id=”8″]

गैलेक्सी S4 के क्रेज की बात करें तो, इंडिया में लॉन्च से पहले ही इस फोन की ऑन लाइन प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके क्रेज को देखते हुए जानकारों का कहना है कि यह मोबाइल अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी S3 का रिकॉर्ड शायद तोड़ दे। गैलेक्सी S3 की दीवानगी इंडियंस गैजेट लवर्स में इतनी थी कि यहां लॉन्चिंग के 2 महीने के भीतर ही 7 लाख गैलेक्सी S3 बिक गए थे। हालांकि यह वक्त बताएगा कि जिस फोन को दुनिया में अब तक का सबसे अच्छा एंड्राइड फोन माना जा रहा है, क्या वह बिकने के मामले में भी रिकार्ड बना पाएगा या नहीं?
[bannergarden id=”11″]

सैमसंग को भी गैलेक्सी S4 से काफी उम्मीदें हैं। वह इसलिए क्योंकि गैलेक्सी S3 के बाद गैजेट वर्ल्ड में एचटीसी, एप्पल, नोकिया और सोनी ने बहुत ही अच्छे हाई एंड स्मार्टफोन उतारे। ये स्मार्टफोन लुक के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी लोगों को अपनी ओर अच्छा-खासा आकर्षित किए। अभी भी दुनिया भर में स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़े पर जाएं तो सैमसंग ही किंग है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए एचटीसी वन को भी यूजर्स और गैजेट गुरुओं हाथों-हाथ लिया है। ऐसे में सैमसंग के सामने एप्पल और नोकिया तो कम्पीटीटर पहले से ही थे, एचटीसी ने इसकी गद्दी छिनी तो नहीं, पर हिला जरुर दी है।