जानिए, एक सपा विधायिका की ‘असफल’ लव स्टोरी

Uncategorized

LOVE PROPOSALLOVE PROPOSALचंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम का परिवार एक बड़े भूचाल के दौर में है। पिछले दो माह से पति से अलग रह रही लक्ष्मी गौतम ने मंगलवार को अपनी दस साल की मोहब्बत को तलाक’ दे दिया। वह अब अपने पति के साथ कतई रहने पर राजी नहीं। पति ने भी उनपर किसी और के साथ रहने का इल्जाम लगाया है। जाहिर है कि पब्लिक का असीम प्यार पाकर जिस लक्ष्मी गौतम ने विधायक की कुर्सी पाई उनका अपना ‘प्यार’ अब बहुत दूर चला गया।

लक्ष्मी गौतम बदायूं की रहने वाली हैं। जब वह इंटर में थीं तो उनको दिलीप से प्यार हो गया था। दिलीप वार्ष्णेय फैजगंज के प्राइमरी स्कूल में टीचर थे। स्कूल के सामने ही लक्ष्मी गौतम का घर था। यह बात 2004 की है। प्यार को मुकाम देने के लिए दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। 2005 में दोनों की शादी हो गई।

जानिए लक्ष्मी और दिलीप की की लव स्टोरी

वर्ष 2004 की बात है। लक्ष्मी उस समय बदायूं के एक कालेज में इंटर में पढ़ रही थी। दिलीप वार्ष्णेय फैजगंज के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। लक्ष्मी का घर भी स्कूल के पास ही था। दोनों की मुलाकात होने लगी।

कुछ दिनों में यह मुलाकात प्यार में बदल गई। दिलीप ने लक्ष्मी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। क्योंकि दोनों की बिरादरी अलग थी लिहाजा दिलीप के परिवार में विरोध भी हुआ। मगर सारे विरोध के बाद भी दोनों एक प्रेम संबंधों में बंध गए।

[bannergarden id=”8″]
दिलीप ने अपनी पत्नी को चंदौसी विधानसभा से इलेक्शन लड़ाया और लक्ष्मी गौतम विधायक बन गईं। नौ साल बाद अब यह लव स्टोरी पर दोराहे पर खड़ी है। बात तलाक तक आ गई।

बकौल दिलीप: मैने तो मनाने की बहुत कोशिशें कीं। लाख समझाया। रिश्तेदारों ने भी बात की। मगर कुछ दिन शांत रही फिर हंगामा शुरू कर दिया। जब वह टीडीआई सिटी में रहने आई थी तब भी मैं कई दफा लिवाने आया मगर जाने से इंकार कर दिया। मैने सच्चा प्यार किया था। लेकिन उससे बेवफाई की। बकौल लक्ष्मी गौतम: मेरे साथ धोखा किया गया।

दिलीप पहले से शादी शुदा थे लेकिन वह बात छुपाई गई। शादी से पहले शारीरिक संबंध बना लिए थे। बाद में शादी से भी मुकरने लगे। अब बगैर शादी ही घर पर रख लिया था। न तो कोर्ट मैरिज की और न ही अरेंज मैरिज। मुझे बंधक बनाकर रखा गया। मानसिक रूप से तनाव दिया गया।
[bannergarden id=”11″]