कक्षा 10 के मेधावियों को किया सम्मानित

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर जे सी बोस क्लासेस की तरफ से जनपद के विभिन्न कालेज के बच्चों का सम्मान किया गया। केन्द्रीय विद्यालय के छात्र सुमित यादव को 96.8 प्रतिशत अंक पाने पर जिला टाप का खिताब देकर ब्रह्मदत्त अवस्थी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में आरती सिंह, सृजिता सिंह, मृदुल वर्मा तीनो छात्राओं ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एकांश पुरवार ने 91 प्रतिशत, शुभम वर्मा ने 91 प्रतिशत, अदिति गुप्ता, वैभव सोमवंशी, अंकित तिवारी, अंशुल तिवारी, शुभम त्रिवेदी, सौम्या चतुर्वेदी, कुशाग्र चतुर्वेदी, वत्सला दुबे, अपूर्वा चौहान आदि विभिन्न स्कूलों के 50 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।

[bannergarden id=”8″]

सर जे सी बोस क्लासेस से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास हुए। इस सफलता पर मनोज चतुर्वेदी, मधुकर अग्निहोत्री एवं पाल सर ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्मदत्त अवस्थी ने कहा कि छात्रों की इस सफलता पर मुझे गर्व है। विद्यालय नहीं शिक्षालय होना चाहिए। जहां सही शिक्षा दीक्षा रुके, मानवीय संवेदनायें जीवित रहें।

[bannergarden id=”11″]

विशिष्ट अतिथि ईश्वरीय चन्द्र चतुर्वेदी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत से नहीं घबराना चाहिए। लगातार प्रयास से सफलता निश्चित ही मिलती है। उन्होंने दीवार पर चढ़ती चीटी का उदाहरण दिया कि उसे अंततः सफलता मिल ही गयी। इस अवसर पर ऋषि कुमार वर्मा, अभय अवस्थी, जयनारायण मिश्रा, दिनेश अवस्थी तथा अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे। संचालन धीरेन्द्र वर्मा व राकेश अरोउत्रा ने किया।