अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निनौरा श्रंखलापुर निवासी महबूब पुत्र अजीज उम्र 35 वर्ष अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से अहमदाबाद से अपने घर निनौरा कमालगंज में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। ट्रेन में ही महबूब की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

[bannergarden id=”8″]

महबूब के साथ मौजूद परिजनों के अनुसार ट्रेन में ही आगरा के पास उसे हैजा हो गया था। दवा न मिल पाने से आगरा के पास उसकी मौत हो गयी। कासमगंज में जाकर जीआरपी ने उसके शव को उतारकर नीचे स्टेशन पर रख दिया। साथ में मौजूद परिजन भी उसके साथ उतर गये। जनपद एटा में महबूब के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

[bannergarden id=”11″]