बजबजाते नाले का पानी घरों में घुसते देख लगाई एडीएम की क्‍लास, एक सप्‍ताह का अल्‍टीमेट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगारिकों की शिकायत पर मंगलवार को तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड संख्‍या 18 में नाला चोक होने के कारण घरों में हो रहे गंदे पानी के जलभराव की स्‍थिति का स्‍वयं मौके पर जाकर जायजा लिया, व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका का अतिरिक्‍त प्रभार देख रहे अपर जिलाधिकारी की क्‍लास लगाई। जिलाधिकारी पवन कुमार ने एक सप्‍ताह के भीतर नाले की सफाई कराकर नागरिकों की जलभराव की समस्‍या का समाधान करने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″]Ward 181विदित है कि बरसात आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं, हर बार की तरह इस बार भी वार्ड संख्‍या 18 का तलैया मोहल्‍ला अपने नाम को चरितार्थ करने के भाग्‍य की ओर अग्रसर है। मोहल्ला तलैया फजल इमाम से निकलने वाले नाले जोकि लालदरबाजा, नरकसा होता हुआ अंगूरीबाग जाता है की सफाई लगभग 15 वर्षों से नहीं करायी गयी है। जिससे हर वर्ष बरसात के मौसम में मोहल्ला जलमग्न हो जाता है। मोहल्‍ला-वासी अभी से ही इसको लेकर खासे चिंतित दिखायी दे रहे हैं। इसी को लेकर बार्ड 18 के नागरिकों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपकर समस्याओं से रूबरू कराया था। जिलाधिकारी ने मंगलवार को स्‍वयं मौके पर जाकर स्‍थिति देखने का आश्‍वासन दिया था। इसी क्रम में उन्‍होंने नागरिकों के साथ नाले व जभराव के अलावा नागरिकों की अन्‍य समस्‍यायें भी देखीं।

[bannergarden id=”11″]Ward 182बार्ड में कई हैन्डपम्प भी रीबोर होने के लिए पड़े हैं। इसके साथ ही बार्ड में लगायी गयीं स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। लेकिन उन्हें कोई भी देखने वाला नहीं है। नागरिकों ने डूडा द्वारा बनवायी गयी घटिया सड़कों का पुनः निर्माण कराये जाने की मांग की। मोहल्ले में अधिकांश गलियों में आज तक लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। बार्ड में नियमित सफाई भी नहीं हो रही है।