तटबंध व सेतु निर्माण शीघ्र न हुआ तो भाकियू करेगी आंदोलन

Uncategorized

FARRUKHABAD : गंगा कटान रोकने हेतु तटबंध न बनवाये गये साथ ही ढाई घाट गंगा सेतु निर्माण का मामला जल्द कार्यरूप में सामने न आया तो भारतीय किसान एसोशिएसन छ: जून को ज्ञापन सौपने के बाद अगली रणनीति पर विचार कर भूख हड़ताल करेगी।

bhakiu[bannergarden id=”8″]
भाकियू के प्रदेश सचिव राजाराम शर्मा,संजय गंगवार,जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत,सुआलाल,वीरपाल सिंह,सतीश चन्द्र,ने एसडीएम कायमगंज को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है कि गंगा की तलहटी वाली कटरी जैसे बीहड़ में बसे ग्रामीण बाढ़ के समय कटान से बरबाद होते हैं। इसलिए इन गरीब मेहनतकस अन्नदाता किसानों की हर वर्ष होने वाली तबाही रोकने के लिए तटबंध बनाकर बाढ़ की विभीषिका की रोकथाम की जाए वहीं उन्होंने वर्ष २००२ में हुई बीपीएल श्रेणी की गणना सूची केअनुसार बनाई गई सीडी में नामांकित पात्रों को इन्द्राआवास की सुविधा जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की गई है।

[bannergarden id=”11″]

संगठन का कहना है कि पात्रों का सूची क्रम ब्लाक शमसाबाद,नबाबगंज,कायमगंज को उपलब्ध करा दिया गया है। इस कार्यवाही में यदि प्रशासन ने शिथिलिता का परिचय दिया तो भाकिए इसी माह की चौदह तारीख को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन के साथ जिला मुख्यालय पर विकास भवन के सामने आन्दोलन करने को बाध्य होगी।