FARRUKHABAD : विश्व हिन्दू परिषद गौर रक्षा विभाग की बैठक राघवदास की अध्यक्षता में गौरक्षा आंदोलन समिति बनाने के सम्बंध में की गयी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाठक, जिला प्रमुख नंद किशोर शुक्ल आदि ने गौर पालने से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला और जन मानस को उसका महत्व व उपयोग बताया। जिसके लिए जिले में हर स्तर पर समिति बनाकर जानकारी देने व गोवंश को सभी धर्मों द्वारा बचाने के लिए 9 जून को दुर्वासा आश्रम जसमई दरबाजा में बैठक बुलायी गयी।
[bannergarden id=”8″]
बैठक में कृष्णदास, बृजेश दास, अंशू चौहान, संजीव बाथम, कल्लू, रमेश आदि ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने गौमाता के विशेष रूप का वर्णन किया।
[bannergarden id=”11″]