पत्राचार से स्नातक कर रहे छात्रों को भी मिलेगा लैपटॉप, अब मुख्यमंत्री 29 मई को बनारस में लैपटॉप बांटेंगे।

Uncategorized

यूपी सरकार ने 12वीं पास कर प्रदेश में कार्यरत दूरस्थ विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को भी लैपटॉप देने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग लैपटॉप और टैबलेट बांटने से संबंधित शासनादेश को संशोधित करने की कवायद में जुट गया है। जल्द संशोधित आदेश जारी किए जा सकते हैं।

[bannergarden id=”8″]
लैपटॉप बांटने संबंधित मौजूदा शासनादेश में केवल उच्च शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में सक्षम प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ही नि:शुल्क लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान हैं। ऐसे में विभिन्न दूरस्थ विश्वविद्यालयों से पत्राचार के जरिए स्नातक करने वाले विद्यार्थी बड़ी संख्या में सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से अनुमोदन लेने के बाद संशोधित शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। वर्तमान में कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप मुहैया कराने के लिए तैयार पोर्टल में दूरस्थ शिक्षा वाले विद्यार्थियों के आवेदन का कोई विकल्प नहीं है।
UP FREE LAPTOP
ऐसे में दूरस्थ विवि से पढ़ने वाले लैपटॉप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। शासनादेश संशोधित होने के बाद पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश के लाखों विद्यार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, गुरु जाम्बेश्वर विश्वविद्यालय, सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, शोभित विश्वविद्यालय सरीखे दूरस्थ शिक्षा वाले पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं।
फर्रुखाबाद में बांटे लैपटॉप
लैपटॉप वितरण के दूसरे चरण में शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4928 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटें। मालूम हो कि सरकार लखनऊ में 11 मार्च को योजना का शुभारंभ करने बाद से अब तक 15 हजार लैपटॉप बांट चुकी है। इसमें 10 हजार लैपटॉप लखनऊ में बांटे गए हैं।

[bannergarden id=”11″]
अब मुख्यमंत्री 29 मई को बनारस में लैपटॉप बांटेंगे।

फिर फंसा नोएडा का मामला
मुख्यमंत्री ने फिर 26 मई को गाजियाबाद जाकर लैपटॉप बांटने का प्रस्ताव टाल दिया है। पहले एक साथ गाजियाबाद और नोएडा के विद्यार्थियों को 26 मई को मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद लैपटॉप बांटने की ने मंजूरी दी थी लेकिन अब पहले 29 मई को मुख्यमंत्री बनारस में लैपटॉप बांटेंगे।