लैपटॉप वितरण: अंधेरगर्दी और लापरवाही में कानपुर कमिश्नर निपटी, DIOS ससपेंड डीएम को चेतावनी

Uncategorized

suspendफर्रुखाबाद: करोडो फूकने के बाद भी लैपटॉप वितरण में भयंकर लापरवाही के चलते कानपुर कमिश्नर को हटा दिया गया है| डीआईओएस नन्द लाल यादव को निलंबित कर दिया गया है| सुबह से दोपहर तक 3 बार ड्रेस बदलने के बाबजूद डीएम पवन कुमार और माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सचिव को चेतावनी जारी की गयी है|
प्रदेश सरकार के सूचना कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-
*पत्र सूचना शाखा*
*(मुख्य सचिव मीडिया कैम्प)*
*सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0*
* *
*फर्रुखाबाद में लैपटाप वितरण में हुई अव्यवस्था में *
*मण्डलायुक्त कानपुर प्रतीक्षारत, जिला विद्यालय निरीक्षक निलम्बित*

[bannergarden id=”8″]
*सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को चेतावनी*

लखनऊ: 25 मई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद फर्रुखाबाद में लैपटाप
वितरण में हुई अव्यवस्था के कारण मण्डलायुक्त कानपुर सुश्री शालिनी प्रसाद को
हटाकर प्रतीक्षारत तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद को तत्काल प्रभाव से
निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि लैपटाप वितरण कार्यक्रम में सुचारु रूप से व्यवस्था न
होने के कारण लैपटाप छात्र-छात्राओं को विलम्ब से प्राप्त हुआ है, जिसके लिए
मण्डलायुक्त कानपुर सुश्री शालिनी प्रसाद, सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री कामरान
रिज़वी तथा जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री पवन कुमार को सचेत करते हुए निर्देश
दिए गए हैं कि भविष्य में दायित्वों की लापरवाही में पुनरावृत्ति हुई तो सख्त
से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
————
सम्पर्क सूत्र: श्री दिवाकर खरे मीडिया प्रभारी, मुख्य सचिव

[bannergarden id=”11″]