कायमगंज में कर गये अखिलेश 15 घंटे विद्युत आपूर्ति का वादा

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद) : नगर के सपा नेता अन्ने खां के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कायमगंज की पंगु बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से 15 घंटे की आपूर्ति दिये जाने की घोषणा की।
CMफर्रूखाबाद में लैपटाप वितरण के बाद मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का हैलीकाप्टर ने कायमगंज के दमदमा स्थित अन्ने खां के आवास के निकट बने हैलीपैड पर लैण्ड किया। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश खाद्यान्न एवं रसद मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा व्यवसायिक एवं होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव भी उनके साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने टी-पार्टी का लुत्फ उठाया। उपस्थित अतिथियों राज्य मंत्री सतीश दीक्षित, पूर्व पालिका अध्येक्ष मिथलेश अग्रवाल के पति सत्यप्रकाश अग्रवाल, सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव, सचिन यादव, नगरपालिका अध्यक्ष कम्पिल उदयपाल यादव, ललित यादव आदि से कुछ देर तक बंद कमरे में वार्ता की। इसके बाद वह सीधे पाण्डाल पहुंचे जहां वह अन्य जनपदों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं व आगन्तुक मेहमानों से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे अत्याधिक अफसोस है कि वह संकिसा बौद्ध महोत्सव में नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मैं बौद्ध धर्म का बहुत ही आदर करता हूं। बौद्ध पूर्णिमा पर संकिसा में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही फिर किसी समय संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कायमगंज क्षेत्र की ध्वस्त बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए तहसील क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किये जाने बात कही। जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को समय समय पर सुचारू से विद्युत आपूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि लगभग 15 दिनों में यह कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वैसे तो पूरे प्रदेश में बिजली का संकट है। लेकिन कायमगंज क्षेत्र को 15 घण्टे सुचारू रूप से तत्काल प्रभाव से आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उनकी इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड गयी। मुख्यमंत्री ने कायमगंज कम्पिल मार्ग पर रोडवेज बसों के चलाये जाने की सहमति व्यक्त की। इस दौरान नगर के संभ्रान्त व्यक्ति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, जिला महासचिव लोहिया वाहिनी कन्नौज पंकज गुप्ता, अजय कुमार गंगवार उर्फ सन्नू बाबू, उमेश गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, मो0 इरफान मुरादाबाद, खुर्जा से फरहान, विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे।