फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने पर रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्जीवाडा कर नौकरी करना कोई नई बात नही है ग्राम सेवको व सफाई कर्मचारियो के अलावा अन्य कई विभागों में भी फर्जी दस्तावेज लगवाकर नौकरी कर रहे है कई ग्राम सेकाव व ग्राम सफाई कर्मचारी कागजो में तो फर्जीवाडा किया ही है इसके अलावा अपने काम में भी फर्जीवाडा करते है या तो किसी सम्बंधित विभाग में फाईले ढ़ोते नजर आते है या अहिकरियो के यहाँ बेगार करते| थाना नवाबगंज में खंड विकास अधिकारी विशम्बर दयाल ने फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहे रोजगार सेवक के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है|

ऐसा ही एक मामले में ग्राम सभा इमादपुर समैचीपुर के संजय कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने ग्राम रोजगार सेवक के पद पर फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी| जिसकी किसी ने उच्चा अधिकारियो से शिकायत कर दी कि इनके प्रमाण पत्र फर्जी है व जब इसकी जांच करने अधिकारी ने कि तो संजय कुमार के सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाए व इस हरकत से अधिकारी ने उनकी सभी सेवाए समाप्त कर दी|

नवाबगंज के खंड विकास अधिकारी विशम्बर दयाल ने धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, के तहत संजय कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया|