मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आते ही अन्ने खां का जलवा जलाल, जिला प्रशासन दरवाजे पर

Uncategorized

11Aकायमगंज(फर्रूखाबाद) : जिलाधिकारी पवन कुमार ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गांव दमदमा का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने हेलीपैड की व्यवस्था के लिये स्थान का चयन किया वहीं अन्ने खां के घर के आसपास की गंदगी व खुली नालियों की सफाई के भी निर्देश दिये।

उन्होंने हैलीपैड बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। हैलीपैड कस्तूरबा विद्यालय के पास पड़े मैदान में बनाया जायेगा। हैलीपैड स्थल के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन एवं पास में लगे ट्रान्सफारमर तथा उसकी परधि में आने वाले कुछ पेड़ों को हटाने के निर्देश दिये। आदर्श तालाब की साफ-सफाई तथा उसमें पानी भरने के भी निर्देश दिये। सपा नेता अन्‍ने खां के घर के सामने खुली नाली को ढकने के निर्देश दिये। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह, तहसीलदार सरोज कुमार, पीडब्लूलडी के सौरभ वैराठी, बीडीओ हरीचरन राही आदि साथ रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]