रंगीन मिजाज अधेड़ की चाकुओं से गोद कर हत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : गैर बिरादरी की महिला के साथ शादी रचाने की जिद पर अड़ा एक अधेड़ व्यक्ति की उस समय चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी जब वह अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। वहीं अधेड़ के परिजन पुलिस को हकीकत बताने से अभी भी मुकर रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]
थाना राजेपुर क्षेत्र के गाँव लभेडा की मदीय पट्टीदारापुर निवासी रामप्रकाश पुत्र बाबूराम ने बरसों पूर्व दूसरे धर्म की महिला से शादी की थी। जिसका विरोध उसके भाई व बिरादरी ले लोगों ने उसी समय किया था। बताते हैं कि रामप्रकाश रंगीन मिजाज का व्यक्ति था। उसने एक अन्य अधेड़ महिला को अपने जाल में फसाया और उसे पाने के लिए उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। मामला खुलने पर बिरादरी के बुजुर्गों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । उसकी हठधर्मिता के चलते गुरूवार रात उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी।

[bannergarden id=”11″]

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया । मृतक के परिजन पुलिस को हकीकत बताने से कतरा रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रामप्रकाश की हत्या उसके रंगीन मिजाज के कारण ही की गयी है। रामप्रकाश शुरू से ही रंगीन मिजाज का व्यक्ति रहा है।