FARRUKHABAD : वामसेफ जिलाध्यक्ष के पति को थप्पड़ मारने का खामियाजा बसपा एमएलसी सतीश जाटव के पुत्र एवं कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे अनुराग जाटव को महंगा पड़ गया है। गुरुवार को बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती ने बताया कि अनुशासनात्मक कार्यवाही के अंतिम आदेशों तक अनुराग के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।
विदित है कि बीते दिनों कानपुर में हुई बसपा की एक समीक्षा बैठक के दौरान किसी बात पर विवाद हो जाने पर अनुराग जाटव ने कथित रूप से वाम सेफ जिलाध्यक्ष के पति संजीव प्रभाकर के भरी बैठक में थप्पड़ जड़ दिया था। जिसको लेकर पार्टी के भीतर कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी व पार्टी आला कमान से भी शिकायत की गयी थी।
[bannergarden id=”8″]
गुरुवार को नसीमुदीन के दौरे के दौरान इस सम्बंध में किसी की कार्यवाही की अटकलें पूर्व से ही लगायी जा रही थीं। गुरुवार को नसीमुददीन सिददीकी के दौरे के उपरांत जिलाध्यक्ष अजय भारती से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अग्रिम आदेशों तक अनुराग जाटव को किसी चुनाव का प्रत्याशी बनाये जाने पर रोक लगा दी गयी है।